गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012

26. ऐसे समय में


26-

ऐसे समय में 
हे ईश तेरा ही सहारा है 
दे के थोड़ी धैर्य तूं
लगा देता सबका किनारा है 
धैर्य ही है ईश्वर
धैर्य ही है भाई 
कर्म को तुम समझ 
उसको बना लो साथी 
बादल के पीछे में 
सूर्य रत है जैसे कर्म में 
ऐसे ही गर लगे रहे तुम प्रयत्न में 
कसे नहीं मिलेगी 
तुझको भला सफलता 
हार मानेगा तुझसे 
तब सारी विफलता 
ऐसी कोई बात नहीं है 
जिसको तुम चाहो 
और कर न पाओ
बस एक धैर्य के साथ 
कर्म में लगे रहने की 
है सिर्फ आवश्यकता ।
   
   सुधीर कुमार ' सवेरा '             ०९-०५-१९८०

कोई टिप्पणी नहीं: