रविवार, 2 अगस्त 2015

522 . भारत मध्ये बिहार प्रदेशे समस्तीपुर शहर महान !

५२२ 
भारत मध्ये बिहार प्रदेशे समस्तीपुर शहर महान !
गण्डकी के किनारे सुरम्य सुवासित काली पीठ स्थान !!

माँ काली आयी विराजी धन्य हुआ श्री कैलाश बाबा का नाम !
वर्ष १९८२ दिन दिवाली थी आकर बसी माँ काली इस धाम !!


हर्षित करती पुलकित करती मन होता आनंदित यहाँ !
सभी मनोकामना होती पूरी माँ काली बसती है जहाँ !!

कालांतर में बसी माँ महा लक्ष्मी माँ सरस्वती इसी ठाम !
गौरवान्वित करती यह सिद्ध पीठ काली पीठ का नाम !!

दिग दिगंत में फैली है महिमा लेते हर कोई माँ का नाम !
साधु संतों भक्त जनो द्वारा होता रहता सदा माँ का गान  !!

जप पूजा पाठ तप और हवन होता रहता जहाँ नित्य !
शहर ग्राम और मोहल्ले करते आकर माँ से प्रीत !!

सुबह और शाम हमेशा होती रहती मंगल आरती !
दृश्य यहाँ का स्वर्ग सा मनोरम जो है सबको भाती !!

शनि और मंगल माँ को लगता खिचड़ी और खीर का भोग !
भक्त जन आते कीर्तन गाते प्रसाद हैं पाते और भगाते दुःख रोग !!

सुधीर कुमार ' सवेरा '

कोई टिप्पणी नहीं: