२ ९ ५.
और क्या देखने को बाँकी रहा !
तुझसे दिल लगा कर देख लिया !!
वो हमसे ख़फ़ा हैं , हम उनसे ख़फ़ा हैं !
मगर बात करने को उनसे जी चाहता है !!
हमने उनसे वफ़ा की उम्मीद लगायी !
जो जानते न थे वफ़ा क्या चीज है !!
बात - बात पे लोग सजा देते हैं !
आशिक मैं क्या हुआ की गुनहगार हो गया हूँ !!
अल्लाह करे तुमको भी हो चाह किसी की !
फिर मेरी तरह तूँ भी ताके राह किसी की !!
दिखा कर मुंह छिपा लेना हया इसको नहीं कहते !
लगा कर दिल हटा लेना वफ़ा इसको नहीं कहते !!
तुम सलामत रहो , घर गैर का आबाद रहे !
तुमको क्या कोई साद रहे या कोई नाशाद रहे !!
हमारी बेबकूफी थी जो तुमसे दिल लगाया था !
ज़माने से बिगाड़ी थी तुम्हे अपना बनाया था!
नहीं मिलते न मिलिए खैर कोई मर न जायेगा !
खुदा का शुक्र है पहले मोहब्बत आपने कम की !!
हम भी कुछ खुश नहीं वफ़ा करके !
तुमने अच्छा ही किया निबाह न की !!
ज़माने से शिकवा न कर ऐ दिल !
जमाना नहीं साथ देता किसी का !!
यह भी गर खता है तो बेशक हुई खता !
अपना समझ के तुमको पुकारा कभी - कभी !!
सुधीर कुमार ' सवेरा '
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें