मंगलवार, 1 जनवरी 2013

191 . जवानी मेरी


191 .

जवानी मेरी 
जवानी न थी 
जिन्दगी में अपनी 
कोई कहानी न थी 
तुम क्या आये 
अपनी कहानी में 
जिंदगानी मेरी 
जिंदगानी न रही 
पलट गयी सारी कहानी 
कहानी अपनी 
कोई कहानी न रही !

सुधीर कुमार ' सवेरा '  21-01-1984
चित्र गूगल के सौजन्य से   

कोई टिप्पणी नहीं: