58.
हिन्दू - हिन्दू का जिसने किया पुकार
हिन्दुस्तान जिसका प्यारा था
भारत माँ का लाल दुलारा
जो भारत माँ का प्यारा था
वीर विवेकी पुरुष वही
विवेकानंद हमारा था
विश्व में भारत की संस्कृति
और भारत माता का
जिसने पहराया ऊँचा पताका था
ज्ञान चरित्र की उज्जवल कीर्ति
आदर्श पुरुष बन जो राह दिखाया
तम तिमिर से जब हम घिरे थे
सो गयी जब आत्मा हमारी थी
गगन भेदी हुंकार से
जिसने हमें जगाया था
ज्ञान और कर्तव्य का पथ दिखाकर
जिसने आगे हमें बढाया था
वीर विवेकी पुरुष वही
विवेकानंद हमारा था !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' - १७-१२-१९८३ - समस्तीपुर -