45-
हाँ यह घर है
बैठक खाना नहीं
स्नानघर नहीं
फिर भी यह घर है
चौखट नहीं
दालान नहीं
फिर भी यह घर है
बात नहीं
व्यवहार नहीं
आचार नहीं
विचार नहीं
है शान्ति नहीं
फिर भी यह घर है
है कहने को छः
पर कोई ऐक्य नहीं
एक है ईशान कोण
एक वायव्य कोण
एक अग्नि कोण
एक नैरित्य कोण
एक आकाश की और
एक पाताल की और
पूर्वाभिमुख कोई नहीं
फिर भी यह घर है
पउआ है टुटा
फिर भी चौकी है
टेबुल पर तकिया है
चौकी पर बर्तन है
फिर भी यह घर है !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 27 11-1983
हाँ यह घर है
बैठक खाना नहीं
स्नानघर नहीं
फिर भी यह घर है
चौखट नहीं
दालान नहीं
फिर भी यह घर है
बात नहीं
व्यवहार नहीं
आचार नहीं
विचार नहीं
है शान्ति नहीं
फिर भी यह घर है
है कहने को छः
पर कोई ऐक्य नहीं
एक है ईशान कोण
एक वायव्य कोण
एक अग्नि कोण
एक नैरित्य कोण
एक आकाश की और
एक पाताल की और
पूर्वाभिमुख कोई नहीं
फिर भी यह घर है
पउआ है टुटा
फिर भी चौकी है
टेबुल पर तकिया है
चौकी पर बर्तन है
फिर भी यह घर है !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 27 11-1983
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें