43-
गरज रहा है आज राष्ट्र हमारा
चीख - चीख कर वो आज पुकारा
कहाँ सोये हो मातृभूमि के वीर पुत्र तुम
रो रहा है आज वतन हमारा
असाम जल रहा जल रहा पंजाब हमारा
अपने ही धरती पर
देखो दुश्मन ने है ललकारा
अरुणाचल को चीन झपटता
पाकिस्तान है झपट रहा कश्मीर हमारा
सोये हुए हैं आज देखो
भारत माँ के लाल
रो रहा है आसाम हमारा
रो रहा पंजाब हमारा
तमिलनाडु ने चीख - चीख कर आज पुकारा
आओ बढ़ो आगे निकलो
फिर से शहीद होने को
हो जाओ तैयार
शहादत मिलेगी फिर एक बार
अमर होने को हो जाओ तैयार
रो रहा है आसाम हमारा रो रहा पंजाब
कहाँ छिपे हैं भारत माँ के लाल
सर पे बांधे कफन निकालो
प्रभात फेरी फिर एक बार
गरज रहा है आज राष्ट्र हमारा
भर हुंकार निकल परो
फिर एक बार !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 09-12-1983
गरज रहा है आज राष्ट्र हमारा
चीख - चीख कर वो आज पुकारा
कहाँ सोये हो मातृभूमि के वीर पुत्र तुम
रो रहा है आज वतन हमारा
असाम जल रहा जल रहा पंजाब हमारा
अपने ही धरती पर
देखो दुश्मन ने है ललकारा
अरुणाचल को चीन झपटता
पाकिस्तान है झपट रहा कश्मीर हमारा
सोये हुए हैं आज देखो
भारत माँ के लाल
रो रहा है आसाम हमारा
रो रहा पंजाब हमारा
तमिलनाडु ने चीख - चीख कर आज पुकारा
आओ बढ़ो आगे निकलो
फिर से शहीद होने को
हो जाओ तैयार
शहादत मिलेगी फिर एक बार
अमर होने को हो जाओ तैयार
रो रहा है आसाम हमारा रो रहा पंजाब
कहाँ छिपे हैं भारत माँ के लाल
सर पे बांधे कफन निकालो
प्रभात फेरी फिर एक बार
गरज रहा है आज राष्ट्र हमारा
भर हुंकार निकल परो
फिर एक बार !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 09-12-1983
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें