170 .
है उपासना ऐसी
सदा लगता है
हो अपने पास बैठी
सदा साथ रहता है
मन में तेरे साँसों का एहसास
लिखी है दास्ताँ दिल ने
सुनाई जा नहीं सकती
दर्द के दास्ताँ से
याद भुलाई जा नहीं सकती
बहुत चाहा सुनाना
दास्ताने दर्दे दिल महफ़िल में
मगर दिल पर गया है
आज बेतहासा मुश्किल में
जो एहसास दिल ने किया
जुबाँ बयाँ कर नहीं सका
जो बयाँ कर सकता
उसे एहसास ही नहीं हुआ
दिया है जिसने जानो जिस्म
हँस कर इस ज़माने को
पीया गम जिन्दगी भर ही
ज़माने को हँसाने को
कहानी प्यार की उसकी
आसानी से भुलाई जा नहीं सकती
कलेजा चीर कर भी रख दूँ
तो भी जख्मे जिगर
दिखाई जा नहीं सकती
प्यार ने उठाई है वो मुसीबत
जो बिसराई जा नहीं सकती
दे मृदु प्यार का आश्रय
थकी हारी जवानी को
बनाया गीत का नगमा
हारती हर कहानी को
कहानी त्याग की तेरी भी
झुठाई जा नहीं सकती
हुआ पुरुषार्थ बुढा तो
बनी उसका सहारा तुम
न कर पाओगी बुरे दिनों में
मुझसे कभी किनारा तुम
ज़माने में मिसाल तेरी
भुलाई जा नहीं सकती
वही ममता मयी नारी
अनूठे प्रेम की प्रतिमा
दहकते नरक को
जन्नत बनाने की सहज गरिमा
उन एहसानों की दौलत
कभी भी लुटाई जा नहीं सकती
तूने मेरे सब्र का
इंतकाल कर दिया है
पर मैंने अपने जीवन को
खुद ही नरक बना दिया है
फिर भी तेरा असीम प्यार
दिल से मिटाई जा नहीं सकती
समझ में आता नहीं
तेरे उपकारों का बदला
कैसे चुकाना है
तेरे हर चोट को
दिल में संजो कर रखना है
सुधा को धार तो
विष की पिलाई जा नहीं सकती
अगर मैं ही नहीं तेरा सम्मान कर पाए
अगर जो कुछ बलिदान न कर पाए
बिना इसके प्यार के
अमर बनाई जा नहीं सकती !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 22-06-1982
चित्र गूगल के सौजन्य से
है उपासना ऐसी
सदा लगता है
हो अपने पास बैठी
सदा साथ रहता है
मन में तेरे साँसों का एहसास
लिखी है दास्ताँ दिल ने
सुनाई जा नहीं सकती
दर्द के दास्ताँ से
याद भुलाई जा नहीं सकती
बहुत चाहा सुनाना
दास्ताने दर्दे दिल महफ़िल में
मगर दिल पर गया है
आज बेतहासा मुश्किल में
जो एहसास दिल ने किया
जुबाँ बयाँ कर नहीं सका
जो बयाँ कर सकता
उसे एहसास ही नहीं हुआ
दिया है जिसने जानो जिस्म
हँस कर इस ज़माने को
पीया गम जिन्दगी भर ही
ज़माने को हँसाने को
कहानी प्यार की उसकी
आसानी से भुलाई जा नहीं सकती
कलेजा चीर कर भी रख दूँ
तो भी जख्मे जिगर
दिखाई जा नहीं सकती
प्यार ने उठाई है वो मुसीबत
जो बिसराई जा नहीं सकती
दे मृदु प्यार का आश्रय
थकी हारी जवानी को
बनाया गीत का नगमा
हारती हर कहानी को
कहानी त्याग की तेरी भी
झुठाई जा नहीं सकती
हुआ पुरुषार्थ बुढा तो
बनी उसका सहारा तुम
न कर पाओगी बुरे दिनों में
मुझसे कभी किनारा तुम
ज़माने में मिसाल तेरी
भुलाई जा नहीं सकती
वही ममता मयी नारी
अनूठे प्रेम की प्रतिमा
दहकते नरक को
जन्नत बनाने की सहज गरिमा
उन एहसानों की दौलत
कभी भी लुटाई जा नहीं सकती
तूने मेरे सब्र का
इंतकाल कर दिया है
पर मैंने अपने जीवन को
खुद ही नरक बना दिया है
फिर भी तेरा असीम प्यार
दिल से मिटाई जा नहीं सकती
समझ में आता नहीं
तेरे उपकारों का बदला
कैसे चुकाना है
तेरे हर चोट को
दिल में संजो कर रखना है
सुधा को धार तो
विष की पिलाई जा नहीं सकती
अगर मैं ही नहीं तेरा सम्मान कर पाए
अगर जो कुछ बलिदान न कर पाए
बिना इसके प्यार के
अमर बनाई जा नहीं सकती !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 22-06-1982
चित्र गूगल के सौजन्य से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें