रविवार, 8 मार्च 2015

413 . तेरी कालिमाओं को

४१३ 
तेरी कालिमाओं को 
सीने में दफ़न कर लिया है मैंने 
खुद को बेदाग रख 
सरेआम मुझको 
बदनाम कर रखा है तूने 
देकर उजाला तुझको 
अँधेरे का टीस मिला है मुझको !

सुधीर कुमार ' सवेरा ' 

कोई टिप्पणी नहीं: