गुरुवार, 19 मार्च 2015

418 . पूर्णिमा के चाँद को

४१८ 
पूर्णिमा के चाँद को 
जब भी देखता हूँ 
एक खोया चाँद 
वो भी दाग लगा 
यादों के झरोंखों से 
झाँका करता है मुझको !

सुधीर कुमार ' सवेरा '

कोई टिप्पणी नहीं: