४९७
हमारी दया
हमारी सहानुभूति
किसको फायदा
होगा किसको नुकसान
है हमने कभी ऐसा सोचा
मात्र दया परोपकार की भावना से
सभी के कल्याण नहीं हुआ करते
पास न हो वैसे तो
पानी या कपूर
एक से में
कैसे रह पायेंगे
एक ही दवा
जो चमड़े पे घावों को ठीक करे
मुख में जाये तो जान ले
दया मात्र से
कुत्ते के घाव पे जो
ऐसी दवा लग जाए
वो प्रकृतिवश चाटेगा
दयावश हमें इसका ज्ञान
पूर्व हो नहीं पाता
उस जीव की तो
जान ही चली जाती
होना होगा सावधान
हमारे उपकार से कहीं
किसी का नुकसान न हो
इतनी योग्यता
इतनी समझदारी का
अपने में
करना होगा समावेश !
सुधीर कुमार ' सवेरा '
हमारी दया
हमारी सहानुभूति
किसको फायदा
होगा किसको नुकसान
है हमने कभी ऐसा सोचा
मात्र दया परोपकार की भावना से
सभी के कल्याण नहीं हुआ करते
पास न हो वैसे तो
पानी या कपूर
एक से में
कैसे रह पायेंगे
एक ही दवा
जो चमड़े पे घावों को ठीक करे
मुख में जाये तो जान ले
दया मात्र से
कुत्ते के घाव पे जो
ऐसी दवा लग जाए
वो प्रकृतिवश चाटेगा
दयावश हमें इसका ज्ञान
पूर्व हो नहीं पाता
उस जीव की तो
जान ही चली जाती
होना होगा सावधान
हमारे उपकार से कहीं
किसी का नुकसान न हो
इतनी योग्यता
इतनी समझदारी का
अपने में
करना होगा समावेश !
सुधीर कुमार ' सवेरा '
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें