४९९
गिरना नियम भी हो सकता है
मज़बूरी भी हो सकता है
चेतनता का प्रतीक भी
गिर कर रोना कायरता है
गिरना और अफ़सोस करना
समय की बर्बादी है
वर्षा हुई थी
दो बालक कीचड़ में
गिर पड़े थे फिसलकर
एक गिरा और उठा
दूसरे ने गिरकर
रोना शुरू कर दिया
पहले वाला उसपे हँसा
और चिढ़ाने लगा
सत्य ही तो है
गिर कर उठने वाला महान है
सच्चा आनंद और हँसते रहने का अधिकार
उसे ही तो है !
सुधीर कुमार ' सवेरा '
गिरना नियम भी हो सकता है
मज़बूरी भी हो सकता है
चेतनता का प्रतीक भी
गिर कर रोना कायरता है
गिरना और अफ़सोस करना
समय की बर्बादी है
वर्षा हुई थी
दो बालक कीचड़ में
गिर पड़े थे फिसलकर
एक गिरा और उठा
दूसरे ने गिरकर
रोना शुरू कर दिया
पहले वाला उसपे हँसा
और चिढ़ाने लगा
सत्य ही तो है
गिर कर उठने वाला महान है
सच्चा आनंद और हँसते रहने का अधिकार
उसे ही तो है !
सुधीर कुमार ' सवेरा '
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें