371 .बहुत कठिन होता है
३७१
बहुत कठिन होता है
परम्पराओं से अलग होना
जो ऐसा करता है
दूभर हो जाता है उसका जीना
नए प्रयोग करना
कम साहस की है बात नहीं
इस साहस की कल्पना करना भी
कम दुस्साहस की है बात नहीं
मैं पापी बहुत बड़ा
सबसे बड़ा पाप किया है
किया किसी पे विश्वास
वही सबसे बड़ा घात किया !
सुधीर कुमार ' सवेरा '
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें