158 .
प्यारा - प्यारा ये समां
ऐसे में तूँ कहाँ
हम दोनों की प्यारी जोड़ी
दुनियां से भी न्यारी जोड़ी
झूमेंगे हम झूमेगा आसमान
प्यारा - प्यारा ये समां
तेरे लब पे आये ये बात
मुझको तुमसे है प्यार
सावन की ये बरसात
भींगेंगे हम दिन रात
लब पे आ गयी है ये बात
मैंने माना है तुझको अपना प्यार
मैंने किया है वादा
रहने का सदा तेरे साथ
अपने मन लायक हो
गर जीवन साथी
ऐसे जियेंगे साथ
जैसे दिया बाती
जिन्दगी में भले आ जाये तूफान
साथ रहेंगे दोनों
झूमेंगे हम झूमेगा आसमान
प्यारा - प्यारा ये समां !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 02-10-1980
चित्र गूगल के सौजन्य से
प्यारा - प्यारा ये समां
ऐसे में तूँ कहाँ
हम दोनों की प्यारी जोड़ी
दुनियां से भी न्यारी जोड़ी
झूमेंगे हम झूमेगा आसमान
प्यारा - प्यारा ये समां
तेरे लब पे आये ये बात
मुझको तुमसे है प्यार
सावन की ये बरसात
भींगेंगे हम दिन रात
लब पे आ गयी है ये बात
मैंने माना है तुझको अपना प्यार
मैंने किया है वादा
रहने का सदा तेरे साथ
अपने मन लायक हो
गर जीवन साथी
ऐसे जियेंगे साथ
जैसे दिया बाती
जिन्दगी में भले आ जाये तूफान
साथ रहेंगे दोनों
झूमेंगे हम झूमेगा आसमान
प्यारा - प्यारा ये समां !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 02-10-1980
चित्र गूगल के सौजन्य से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें