164 .
जितनी लिखी थी मुकद्दर में
हम उतनी जी लिए
अब तो है यही तमन्ना
मौत आ लगे गले
कह देना मेरा ये पैगाम
ओ चाँद सितारों
कह देना उनसे मेरा अंतिम सलाम
ओ चाँद सितारों
मैं छोड़ रहा हूँ जग को
ले के उनका ही नाम
ओ चाँद सितारों
कह देना उनसे मेरा अंतिम सलाम
ओ चाँद सितारों
तेरे ही रौशनी से
पहुँचे मेरे प्यार की किरण
ओ चाँद सितारों
रूह धड़क रहा है
लेकर उनका ही नाम
ओ चाँद सितारों
कह देना उनसे मेरा अंतिम सलाम
ओ चाँद सितारों
राह देखी बहुत मैंने उनकी
फिर भी न आया ख्याल उनको मेरा
छोड़ रहा हूँ याद में उनके ही
जग का ये अपना डेरा
कह देना उनसे मेरा अंतिम सलाम
ओ चाँद सितारों
मेरे गुजरने के बाद गर
आये उनको याद मेरी
दो आँसूं तुम भी बहा देना
ओ चाँद सितारों
तुम जानते हो
रातें मैंने कैसे गुजारी है
उनके मुबारक मौके पे
फूल बरसा देना
ओ चाँद सितारों
मैं जब न रहूँगा इस धरती पर
तुम ही उनके लिए दुआ करना
ओ चाँद सितारों
कह देना उनसे मेरा अंतिम सलाम
ओ चाँद सितारों !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 11-10-1980
चित्र गूगल के सौजन्य से
जितनी लिखी थी मुकद्दर में
हम उतनी जी लिए
अब तो है यही तमन्ना
मौत आ लगे गले
कह देना मेरा ये पैगाम
ओ चाँद सितारों
कह देना उनसे मेरा अंतिम सलाम
ओ चाँद सितारों
मैं छोड़ रहा हूँ जग को
ले के उनका ही नाम
ओ चाँद सितारों
कह देना उनसे मेरा अंतिम सलाम
ओ चाँद सितारों
तेरे ही रौशनी से
पहुँचे मेरे प्यार की किरण
ओ चाँद सितारों
रूह धड़क रहा है
लेकर उनका ही नाम
ओ चाँद सितारों
कह देना उनसे मेरा अंतिम सलाम
ओ चाँद सितारों
राह देखी बहुत मैंने उनकी
फिर भी न आया ख्याल उनको मेरा
छोड़ रहा हूँ याद में उनके ही
जग का ये अपना डेरा
कह देना उनसे मेरा अंतिम सलाम
ओ चाँद सितारों
मेरे गुजरने के बाद गर
आये उनको याद मेरी
दो आँसूं तुम भी बहा देना
ओ चाँद सितारों
तुम जानते हो
रातें मैंने कैसे गुजारी है
उनके मुबारक मौके पे
फूल बरसा देना
ओ चाँद सितारों
मैं जब न रहूँगा इस धरती पर
तुम ही उनके लिए दुआ करना
ओ चाँद सितारों
कह देना उनसे मेरा अंतिम सलाम
ओ चाँद सितारों !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 11-10-1980
चित्र गूगल के सौजन्य से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें