159 .
कोई आज मिल गई है
गम को भुलाने वाली
कोई आज मिल गयी है
जीवन में साथ निभाने वाली
कोई आज मिल गई है
निःस्वार्थ प्यार करने वाली
कोई आज मिल गई है
हँसने और हँसाने वाली
कोई आज मिल गई है
मेरे जीवन को
अपना जीवन समझने वाली
कोई आज मिल गई है
अधिकार जताने वाली
कोई आज मिल गई है
स्नेहमयी मूर्ति की तस्वीर
मेरे सपनों की तस्वीर
मेरे जीवन की तक़दीर
कोई आज मिल गई है !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 03-10-1980
चित्र गूगल के सौजन्य से
कोई आज मिल गई है
गम को भुलाने वाली
कोई आज मिल गयी है
जीवन में साथ निभाने वाली
कोई आज मिल गई है
निःस्वार्थ प्यार करने वाली
कोई आज मिल गई है
हँसने और हँसाने वाली
कोई आज मिल गई है
मेरे जीवन को
अपना जीवन समझने वाली
कोई आज मिल गई है
अधिकार जताने वाली
कोई आज मिल गई है
स्नेहमयी मूर्ति की तस्वीर
मेरे सपनों की तस्वीर
मेरे जीवन की तक़दीर
कोई आज मिल गई है !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' 03-10-1980
चित्र गूगल के सौजन्य से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें