बुधवार, 19 नवंबर 2014

334 .मुझे मौत

३३४ 
मुझे मौत 
गर हो देना 
दे दो मुझको 
शान्त्वना विहीन शब्द 
गर जो 
जिंदगी हो देना 
दे दो मुझको 
शान्त्वना के दो शब्द !

सुधीर कुमार ' सवेरा '  

कोई टिप्पणी नहीं: