यादें ( बेटे उज्जवल सुमित का जन्म दिन ) ५३२ भय से कोई पथ छोड़ दे विचार छोड़ दे यह तो उचित नहीं पर शंका हमारी भी तो निर्मूल नहीं भविष्य के आशंका से अगर मगर के द्वन्द से गांधी नेहरू सा हाल न हो अपना वर्ना दुःख होगा कितना घना बस इतनी सी है कामना ! सुधीर कुमार ' सवेरा ' ०२ - १० - २०१२ १२ - ३० pm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें