यादें
( बेटे उज्जवल सुमित का जन्म दिन )
५४१
पूछा जो फुटपाथ पे किसी से कहाँ है सरकार
कहा किसी ने B M W में आते हैं सरकार
राहगीरों बदनसीबों को कुचल जाते हैं सरकार
चाहते हो जिंदगी तो कहीं और जाओ
यहाँ बेमौत मार देते हैं सरकार
पूछा जो अस्पतालों में किसी से कहाँ है सरकार
कहा किसी ने चले जाओ यहाँ से
कहीं छत गिर पड़ेगी और मर जाओगे मेरे सरकार
देखा जो एक रोज मॉल तो लगा यहीं है सरकार
हर तरफ माल उड़ाते दिख रहे थे सरकार
देखा जो एक रोज बियर बार डांस बार
हर तरफ माल लुटाते दिख रहे थे सरकार
वाह - वाह मेरी सरकार हाय - हाय मेरी सरकार !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' १६ - ११ २०१२
०६ - ३२ pm
( बेटे उज्जवल सुमित का जन्म दिन )
५४१
पूछा जो फुटपाथ पे किसी से कहाँ है सरकार
कहा किसी ने B M W में आते हैं सरकार
राहगीरों बदनसीबों को कुचल जाते हैं सरकार
चाहते हो जिंदगी तो कहीं और जाओ
यहाँ बेमौत मार देते हैं सरकार
पूछा जो अस्पतालों में किसी से कहाँ है सरकार
कहा किसी ने चले जाओ यहाँ से
कहीं छत गिर पड़ेगी और मर जाओगे मेरे सरकार
देखा जो एक रोज मॉल तो लगा यहीं है सरकार
हर तरफ माल उड़ाते दिख रहे थे सरकार
देखा जो एक रोज बियर बार डांस बार
हर तरफ माल लुटाते दिख रहे थे सरकार
वाह - वाह मेरी सरकार हाय - हाय मेरी सरकार !
सुधीर कुमार ' सवेरा ' १६ - ११ २०१२
०६ - ३२ pm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें